क्लास ३ साहसी शिष्य प्रश्नों के उत्तर
Class 3 Hindi Sahsi Shishya Question Answer
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये –
समर्थ गुरु रामदास कहा रहते थे ?
समर्थ गुरु रामदास जंगल में रहते थे।
आश्रम में कहा से विद्यार्थी पढ़ने आते थे ?
आश्रम में बच्चे दूर दूर से पढ़ने आते थे।
गुरु जी क्यों छटपटा रहे थे ?
गुरूजी पेट मे दर्द होने की वजह से छटपटा रहे थे।
गुरूजी की पीड़ा का समाचार सुनकर कौन दौड़ा दौड़ा आया ?
शिब्बू
शिब्बू ने हाथ जोड़कर अपने गुरूजी से क्या कहा ?
शिब्बू ने पूछा गुरूजी अचानक पीड़ा कैसे उत्पन्न हुई।
लिखित – निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये –
गुरूजी ने शिब्बू के पूछने पर क्या उत्तर दिया ?
गुरूजी ने कहा की यह पुराना रोग है कभी कभी उभरता है तो बहुत पीड़ा देता है।
गुरूजी ने अपने पेट रोग के लिए क्या औषधि बताई?
गुरूजी ने पेटदर्द के लिए शेरनी के दूध की औषधि बताई।
शिब्बू ने सुनते ही तुरंत क्या उत्तर दिया ?
शिब्बू ने कहा की मे शेरनी का दूध चुटकी बजाते ही लIता हूँ।
गुरूजी के चरण छूकर शिब्बू कहा चला गया ?
शिब्बू जंगल की और चला गया ।
उसके हाथो मे जंगल जाते समय क्या था ?
उसके हाथों मे तलवार और कटोरा था।