क्लास ३ साहसी शिष्य प्रश्नों के उत्तर
Class 3 Hindi Sahsi Shishya Question Answer
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये –
समर्थ गुरु रामदास कहा रहते थे ?
समर्थ गुरु रामदास जंगल में रहते थे।
आश्रम में कहा से विद्यार्थी पढ़ने आते थे ?
आश्रम में बच्चे दूर दूर से पढ़ने आते थे।
गुरु जी क्यों छटपटा रहे थे ?
गुरूजी पेट मे दर्द होने की वजह से छटपटा रहे थे।
गुरूजी की पीड़ा का समाचार सुनकर कौन दौड़ा दौड़ा आया ?
शिब्बू
शिब्बू ने हाथ जोड़कर अपने गुरूजी से क्या कहा ?
शिब्बू ने पूछा गुरूजी अचानक पीड़ा कैसे उत्पन्न हुई।
लिखित – निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये –
गुरूजी ने शिब्बू के पूछने पर क्या उत्तर दिया ?
गुरूजी ने कहा की यह पुराना रोग है कभी कभी उभरता है तो बहुत पीड़ा देता है।
गुरूजी ने अपने पेट रोग के लिए क्या औषधि बताई?
गुरूजी ने पेटदर्द के लिए शेरनी के दूध की औषधि बताई।
शिब्बू ने सुनते ही तुरंत क्या उत्तर दिया ?
शिब्बू ने कहा की मे शेरनी का दूध चुटकी बजाते ही लIता हूँ।
गुरूजी के चरण छूकर शिब्बू कहा चला गया ?
शिब्बू जंगल की और चला गया ।
उसके हाथो मे जंगल जाते समय क्या था ?
उसके हाथों मे तलवार और कटोरा था।
उचित विकल्प चुनिए
शिब्बू का गुरु रामदास से क्या सम्बन्ध था ?
वह उनका बेटा था
वह उनका भाई था
वह उनका शिष्य था
शिब्बू ने शेरनी का दूध कैसे निकला।
कण पकड़ कर
हाथ जोड़कर
डरते डरते
शिब्बू आगे चलकर किस नाम से प्रसिद्द हुआ ?
राजाराम
छत्रपति शिवजी
सम्राट अशोक
सही शब्द को चुनकर रिक्त स्थान भरिये
शिब्बू समर्थ गुरु रामदास जी का …………….. था। [ पुत्र / शिष्य]
शिब्बू जंगल मे ………………….। का दूध लेने गया। [ऊटनी / शेरनी]
जंगल मे ,,,,,,,,,,,,,,,,, दहाड़ रहे थे। [हाथी / शेर]
शिब्बू ने शेरनी का दूध ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मे दुहा। [कटोरे / गिलास ]
वाक्यों को क्रमानुसार लगाइये –
जगल मे शेरनी बच्चो को दूध पीला रही थी
गुरु जी के पेट मे पीड़ा हो रही थी
दूध लेकर शिब्बू आश्रम की और चल पड़ा .
शिब्बू शेरनी का दूध लेने गया
शिब्बू ने शेरनी को बकरी की तरह दुहा
गुरु जी के पेट मे पीड़ा हो रही थी
शिब्बू शेरनी का दूध लेने गया
जगल मे शेरनी बच्चो को दूध पीला रही थी
शिब्बू ने शेरनी को बकरी की तरह दुहा
दूध लेकर शिब्बू आश्रम की और चल पड़ा .