GSEB Class 6 Hindi Chapter 1 Semester 2

Last updated on June 28th, 2023 at 09:37 pm

Class 6 Hindi Chapter 1 इतनी शक्ति हमें देना दाता

प्रश्नो के उत्तर दीजिये :

[Q] ‘मन का विश्वास कमज़ोर हो ना’ ऐसा कवि क्यों कहते हैं?
[A] इस कविता मे कवि ऐसा इसलिए कहते है क्यूंकि भगवान दयालु और इस सॄष्टि के रक्षक है उनके लिए कोई भी कार्य करना आसान है। आज के ज़माने मे जो भी अत्याचार हो रहे है एक आम आदमी के लिए उन्हें रोकना नामुमकिन है किन्तु ये भगवान के लिए संभव है इसलिए कवि भगवान से कहते है की हमारे मन मे आपके प्रति जो विश्वास है वो कायम रहे

[Q]धरती पर हर तरफ क्या है? क्यों है?
[A]धरती पर हर तरफ अत्याचार जुल्म और बेबसी है। हर कोई डरा हुआ है । ऐसा इसलिए है क्यूंकि अत्याचारियों को किसी बात का कोई डर नहीं है .

[Q]हम जगत में क्या अर्पण करना चाहते हैं? क्यों?
[A]हम जगत में सुख, शांति और मित्रता का भाव अर्पण करना चाहते हैं। आज इस दुनिया मे बुराइयां बढ़ गयी है लोग एक दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे है और बदले की भावना से भरे हुए है .

[Q]हम सभी को क्या बाँटना चाहते हैं? क्यों?
[A]हम सभी को खुशियों के फूल बाँटना चाहते हैं।लोगो को खुश रखना हमारा कर्त्तव्य है अगर लोग खुश रहेंगे तो हर जगह का माहौल खुशनुमा रहेगा .

[Q]‘सब का जीवन भी बन जाये मधुबन’ का भावार्थ क्या है?
[A]‘इस पंक्ति का अर्थ है – उसी तरह जिस तरह एक बगीचा मे फूल खिले होते है उसी तरह हमें सबके जीवन मे खुशियों के फूल खिलाना चाहिए
ताकि उनका मन खुशियों से भर जाये और उनके जीवन मे उदासी की जगह आनंद ले ले .

खाली स्थानों को पूरा कीजिए : [क्योंकि, ताकि, और, कि, लेकिन, फिर भी, या]

राधा पढ़ने में तेज़ है ………………………………………… खेल में नहीं। [लेकिन]
रोहित बहुत तेज़ भागा ………………………………………… वह गाड़ी पकड़ना चाहता था। [क्यूंकि ]
सुरेश को बुखार था, ………………………………………… वह स्कूल आया। [फिर भी ]
मैं समझता हूँ ………………………………………… वह क्या कहना चाहता है। [ कि ]
आप चाय पसंद करेंगे ………………………………………… कॉफी? [या ]
मैंने सुबह ही पढ़ाई कर ली ………………………………………… शाम को खेल सकूँ। [ताकि
अध्यापक रुक गए ………………………………………… लड़के के बोलने की प्रतीक्षा करने लगे। [और ]

उदाहरण के अनुसार विशेषणों का उपयोग करके वाक्य बनाइए :

उदाहरण : कुछ – कुछ कपड़े गंदे हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.