GSEB Solutions Class 6 Hindi Chapter 1 Sem 1 दयालु शिकारी 

प्रश्न 7.शिकारी हिरनी को कहाँ ले गया? क्यों?
शिकारी हिरणी को अस्पताल ले गया क्यूंकि उसकी टांग मई गोली लगी थी और शिकारी उसका इलाज करना चाहता था .

 

प्रश्न 8.शिकारी ने हिरनी के साथ कैसा व्यवहार किया? क्यों?
शिकारी ने हिरणी के साथ दया का व्यव्हार किया क्यूंकि उसे हिरणी पे उसकी हालत देखकर दया आ गयी थी .

 

वर्ण के आधार पर अधिक-से-अधिक शब्द बनाइए :

उदाहरण : ख – खरगोश, खत्म, खाली, खाना (ट, ड, म, भ)

ट – टमटम , टमाटर

ड – डाकू , डालडा

म – माया , मोह , माँ

 

स्वाध्याय

 

प्रश्न 1. शिकारी हिरनी के पास क्यों गया? अपने विचार लिखिए।

शिकारी हिरणी के पास ये देखने के लिए गया की उसने जो गोली हिरणी पे चलायी है वो उसे कहा लगी है . लेकिन वह पहुंचने पैर हिरणी की हालत देखकर उसे बहुत दुःख हुआ इसलिए उसने हिरणी को बचाना का सोचा और इसलिए वो उसका इलाज करने के लिए अस्पताल ले गया .

 

प्रश्न 2.नीचे कुछ प्रसिद्ध कहानियों के चित्र दिए हैं, उनके नाम लिखकर कहानी लिखिए।

एक साल बहुत कम बारिश हुई थी। तालाब सूखने लगा। हंस कछुए के साथ दूसरे तालाब में चले गए। उन्होंने अपनी चोंच से लकड़ी के एक-एक सिरे को पकड़ लिया। कछुए ने बीच का हिस्सा अपने मुंह में रखा। हंसों ने कछुए से कहा, “रास्ते में मत बोलो। यदि तुम ऐसा करोगे तो लकड़ी तुम्हारे मुंह से निकल जाएगी और तुम गिर जाओगे।”

हंसों ने कछुए के साथ मिलकर उड़ान भरी। रास्ते में एक गाँव था। इस प्रकार, आकाश में कछुए को ले जा रहे हंसों को देखने के लिए ग्रामीण एकत्र हो गए। कछुआ लोगों को देखकर चुप नहीं हुआ। उसने बोला। वह जमीन पर गिर गया और जब लकड़ी उसके मुंह से निकली तो उसकी मौत हो गई।

 

प्रश्न 3.कौआ और लोमड़ी’ कहानी बनाकर लिखिए :
एक कौवे को एक बार रोटी का एक टुकड़ा मिला। वह हाथ में रोटी लिए उड़ते हुए एक पेड़ की शाखा पर बैठ गया। अचानक पेड़ के नीचे एक लोमड़ी दिखाई दी। उसकी नज़र कौवे की रोटी पर पड़ी। उसके मुँह में पानी आ गया। ‘मैं कौए को मूर्ख बनाऊँगा और उसकी रोटी चुराऊँगा,’ उसने सोचा।

“कौवा भाई, कौवा भाई!” लोमड़ी ने कौवे से कहा, “मुझे तुम्हारा गीत बहुत पसंद है। कौवा लोमड़ी की चालाकी को समझ गया। उसने सोचा कि लोमड़ी रोटी पाने का नाटक कर रही है, इसलिए उसने रोटी अपने पंजे मे दबा ली । उसके बाद कौआ जोर से गाने लगा।

यह देख के लोमड़ी चौक गयी । “ओह, यह कौवा तो बहुत स्मार्ट लग रहा है।” वह मन ही मन ऐसी  बोली और आगे बढ़ गई। तब कौवे ने मजे से रोटी खाई।

 

प्रश्न 5.प्रश्न 2 और 3 में से आपको कौन-सी कहानी अच्छी लगी? क्यों?
मुझे कौए और लोमड़ी की कहानी ज्यादा अच्छी लगी क्यूंकि जो पहले कौए और लोमड़ी की कहानी चलती थी उसमे कौआ लोमड़ी की बातों मे आकर गाना गाने लगता है है और खुद का ही नुकसान कर लेता है ,जबकि इस कहानी मे कौआ समझदारी से काम लेता है और लोमड़ी को निराश कर देता है और आज के ज़माने मे स्मार्ट होना बहुत जरुरी है ताकि हम जान सके की सामने वाला व्यक्ति सच मे हमारा दोस्त है की दुश्मन .

 

प्रश्न 6.नीचे दिए गए शब्द के विरोधी शब्द घेरे में से ढूँढ़कर वाक्यप्रयोग कीजिए।
(1) दयालु (2) बहुत (3) स्वस्थ (4) खुश (5) जन्म (6) बुराई

दयालु – निर्दयी
बहुत – कम
स्वस्थ – अस्वस्थ
खुश – नाखुश
जनम – मृत्यु
बुराई – अच्छाई

 

प्रश्न 7.नीचे दिए गए वाक्यों में से जो ‘संज्ञा’ हैं उन्हें रेखांकित कीजिए :
उदाहरण : थोडी देर बाद उसे राम और श्याम मिले।

पूजन की परीक्षा पाँच बजे तक चलनेवाली थी।
सब अंबाजी जा रहे थे।
गुलाब का फूल मुझे पसंद है।
हिमालय की चढ़ाई बहुत कठिन थी।
आज बिल्ली सारा दूध पी गई।

 

GSEB Class 6 Social Science Textbook Solutions

Homepage

Updated: 15 May 2022 — 12:40 pm

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.