Online Shiksha

By Savita S. More

संज्ञा एवं उसके प्रकार – noun in hindi

Last updated on October 21st, 2021 at 09:49 pm

किसी व्यक्ति वस्तु के गुण या दोष या दशा आदि का ज्ञान कराने वाले शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं इसे इंग्लिश में एब्स्ट्रेक्ट नाउन [Abstract Noun] कहते हैं |

खुशी ,दुख ,जीत ,हार ,आनंद ,अहिंसा ,क्रोध ,गुस्सा ,दया आदि यह सभी भाववाचक संज्ञा के उदाहरण है |

जैसे कि हमें जब नींद गर्मी ठंडी खुशी और गम का एहसास होता है तो इनका आभास किया जाता है इसलिए इसे हम भाववाचक संज्ञा कहते हैं |

संज्ञा के दो अन्य भेद भी होते हैं जो जातिवाचक संज्ञा में आते हैं |

द्रव्यवाचक संज्ञा

इसे अंग्रेजी में मैटेरियल नाउन भी कहते हैं|

किसी धातु अथवा पदार्थ का ज्ञान कराने वाले शब्दों को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं |

उदाहरण

चांदी बहुत महंगी हो गई है

दूध का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है

यहां पर चांदी व दूध,  धातु एवं द्रव्य है |

समुदाय वाचक संज्ञा

प्राणी वस्तु आदि के समूह का ज्ञान कराने वाले शब्दों को समुदाय वाचक संज्ञा कहते हैं | इसे अंग्रेजी में कलेक्टिव नाउन भी कहते हैं |

जैसे कि सभा ,सेना ,कक्षा आदि समुदाय वाचक संज्ञा के उदाहरण है

Also Read :=

Orthography in hindi

Grammar in hindi language

language in hindi Grammar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

online-shiksha © 2023 Frontier Theme
Online Shiksha