Last updated on June 28th, 2023 at 09:36 pm
GSEB Solutions Class 6 Hindi Chapter 3 समझदार नन्ही
निम्नलिखित वाक्य किसने, किससे कहा और क्यों? बताइए :
QUE. “माँ, मैं उसकी गंदी आदत छुड़ाकर रहूँगी।”
नन्ही ने अपनी माँ से , क्योंकि वो बिच्छू की डंक मारने की आदत छुड़ाना चाहती थी।
QUE. “क्या करूँ! डंक मारना मेरा स्वभाव है।”
बिच्छू ने नन्ही से , क्योंकि नन्ही का मदद भूलकर उसने उसे डंक मार दिया था।
QUE. “तुम यह गंदी आदत छोड़ दो, नहीं तो मुसीबत में कोई तुम्हारी मदद नहीं करेगा।”
नन्ही ने बिच्छू से , क्योंकि वह बिच्छू की डांक मारने की बुरी आदत की वजह से उसे सावधान करना चाहती थी .
QUE. “भलाई करना मेरा स्वभाव है।”
नन्ही ने बिच्छू से कहा, क्योंकि बिच्छू के धोके को भूलकर भी उसने उसकी मदद की थी।
QUE. “मैं वचन देता हूँ कि अब मैं किसी निर्दोष जीव को डंक नहीं मारूंगा।”
बिच्छू ने नन्ही से कहा, क्योंकि नन्ही को धोका देने के कारन उसे बहुत पछतावा हुआ था।
QUE. यदि तुम नन्ही की जगह होते तो बिच्छू के साथ कैसा बर्ताव करते? सोचकर कहिए।
अगर मे नन्ही की जगह होती तो मे भी वही करती जो नन्ही ने किया मे भी उसकी बुरी आदत को छुड़ाने की कोशिश करती.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
QUE. नन्ही कौन थी?
एक बतख थी।