GSEB Class 7 Hindi Chapter 2 Question Answer
प्रश्नो के मौखिक उत्तर दीजिये
प्रश्न :सुबह होते ही क्या क्या होता है ?
उत्तर : सुबह होते ही चिड़िया ख़ुशी के गीत जाती है , कलियाँ खिलने लगती है और फूलो की खुशबु महकने लगती है .
प्रश्न :मैदानों मेंहरियाली कब लहराती है ?
उत्तर : मैदानों मेंहरियाली बारिश के मौसम मेंलहराती है .
प्रश्न :आपको प्रभु की याद कब आती है ?
उत्तर : जब भी हम चाँद,तारे,सूरज पेड़ पौधों आदि को देखते है तब हमें प्रभु की याद आती है .
प्रश्न :तुम सुबह मे उठकर क्या क्या देखते हो ?
उत्तर : मे सुबह उठकर सूरज , चिड़ियाँ ,बादल ,फूलों और लोगो को काम पे जाते देखता हूँ .
चित्र को देखिये और वचन परिवर्तन कीजिये
- चिड़ियाएं उड़ रही है
- कलियाँ नहीं खिली है .
- बुँदे गिरती है
- दरवाजा खुला है
- लड़की खेल रही है
शब्दों को उचित क्रम मे रखकर अर्थपूर्ण वाकया बनाइये
जल ही जीवन है
फूलो मे कौन रंग भरता है .
बादल मे बिजली क्यों चमकती है .
स्वाध्याय
प्रश्नो के उत्तर लिखिए
प्रश्न :चिड़ियाँ खुशियों के गीत कब जाती है ?
उत्तर : चिड़ियाँ खुशियों के गीत सुबह मे जाती है .