प्रश्न – शब्दों को शब्दकोष के क्रम मे लिखिए : सूंदर , वापस , वफादार , इसलिए , आश्चर्य , लूटेरा
उत्तर – आश्चर्य , इसलिए , लूटेरा , वफादार , वापस , सूंदर
यदि आप होते तो क्या करते ?
प्रश्न – कुत्ते को जमानत पैर रखकर सेठ ने पैसे दिए ,सेठ की जगह आप होते तो क्या करते …….।
उत्तर – मे भी यही करता क्यूंकि बैंक भी जब लोन देती है तो कुछ न कुछ कामनात पे रखवाती है .
प्रश्न – लाखा ने कुत्ते को …………….। लाखा की जगह आप होते तो। …………।
उत्तर – अगर मे लाखा की जगह होता तो सबसे पहले अपने कुत्ते को देख कर उससे प्यार से पुकारता जब वो मेरे पास आता तो मुझे चिट्ठी दिख जाती
और उस चिट्ठी को पढ़ कर मुझे अपने कुत्ते पैर गर्व होता .
नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिये :
प्रश्न – रात को कुत्ता पड़ाव की रखवाली कैसे करता था ?
उत्तर – रात को कुत्ता जब भी लूटेरो को आते देखता था तो भोक भोक कर उन्हें वहां से भगा देता था .
प्रश्न – सेठ ने बंजारे के सामने कौन सी शर्त रखी?
उत्तर – सेठ ने बंजारे से कहा की पैसे के बदले तुम्हे अपना कुत्ता जमानत के रूप मे रखना पड़ेगा .
प्रश्न – इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर – इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की की कोई भी कदम उठाने से पहले हमें सोचना और विचारणा चाहिए .
नीचे दिए गए वाक्यों……………..। लिंग परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए:
- सेठ ने कहा , रूपये तो मे दे दूंगा – सेठानी ने कहा , रूपये तो मे दे दूंगा
- बंजारे को बहुत दुःख हुआ . – बंजारन को बहुत दुख हुआ .
- ऊंट की पीठ पर सामान लदा था – ऊंटनी की पीठ पर सामान लदा था .
- मैदान मे लड़का खेल रहा था . – मैदान मे लड़की खेल रही थी