Online Shiksha

By Savita S. More

GSEB Class 6 Hindi Chapter 5 धरती को महकाएँ

Last updated on June 28th, 2023 at 09:36 pm

GSEB Solutions Class 6 Hindi Chapter 5 धरती को महकाएँ

 

 

अंदाज अपना-अपना :

यदि सूरज न निकलता तो …
यदि सूरज न निकलता तो उजाला नहीं होता ,सूर्य की रौशनी नहीं होती जिससे पेड़ पौधे नहीं लगते ,मनुष्यो और जानवरो को ऑक्सीजन नहीं मिलती .सूरज नहीं निकलता तो बारिश भी नहीं होती।

 

यदि बगिचे में पेड़ चलते होते तो ….

यदि बागीचे मै पेड़ चलते होते तो बड़ा ही अद्भुत सीन होता ,पेड़ो की आँखें न होने की वजह से वो एक दूसरे से टकराते और इस वजह से हम लोग भी बागीचे मई घूम नहीं पाते.

 

यदि पेड़-पौधे न होते तो …

यदि पेड़ पौधे न होते तो हमें ऑक्सीजन नहीं मिलती , चारो और हरियाली नहीं होती ,फूल नहीं खिलते ,कई तरह की दवाइयां जो पेड़ो से मिलती है वो नहीं मिलती .

 

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

 

आपके आसपास में कौन-कौन-से फूल दिखाई देते हैं?

मेरे आसपास मुझे गुलाब , गेंदा, जसवं ,सूरजमुखी और चंपा के फूल दिखाई देते हैं।

 

प्रकृति के तत्त्व कौन-कौन-से हैं?

अग्नि, जल, पृथ्वी, वायु और आकाश ये प्रकृति के पाँच तत्त्व हैं।

 

प्रकृति से हमें क्या-क्या मिलता है?

हवा, पानी प्रकाश , पेड़-पौधे ,फल-फूल जैसी वस्तुए हमें प्रकृति से ही मिलते हैं।

 

जोड़ मिलाइए :

नाम काम
फूल अच्छे-अच्छे काम करना
सूरज अँधेरा हरना
दीपक खुशबू देना
मानव गर्मी देना

 

नीचे दिए गए शब्दों के समानार्थी शब्द कविता में से ढूँढ़कर वाक्य में प्रयोग कीजिए :

पुष्प  – फूल  – बगीचे मै फूल खिलते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

online-shiksha © 2023 Frontier Theme
Online Shiksha