Last updated on September 20th, 2023 at 02:54 pm
सभी लोग कछुए को देख के चिल्ला रहे थे ,कछुए को लगा की वो तो स्टार बन गया ख़ुशी के मारे वो भी जोर से चिल्लाया और धड़ाम से जमीं पे आ के गिरा।
इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है की अपना मुँह हमेशा सही समय पर ही खोलना चाहिए।