Class 3 Hindi Prithvi [Kahani] Que Ans
Class 3 Hindi Prithvi Kahani Que Ans for students.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर बताइये
पशु पक्षियों का घर कौन सा है ?
पृथ्वी
फल कहा लगते है ?
फल वृक्ष पर लगते है .
पानी में कौन रहता है ?
पानी में मछलियां रहती है।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर बताइये
प्राणी के जीवन के लिए कौन सी गैस आवश्यक है ?
प्राणी के जीवन के लिए आक्सीजन गैस आवश्यक है .
पृथ्वी सभी जीवों का विशाल घर कैसे है ?
पृथ्वी को सभी जीवों का विशाल घर इसलिए कहा जाता है क्योंकि सभी जीवों को पृथ्वी से ही खाना पानी और प्राण वायु मिलती है .
पृथ्वी के चारों और क्या फैला हुआ है ?
पृथ्वी के चारों और वायुमंडल फैला हुआ है .
उचित विकल्प पर चिन्ह लगाइये
फल हमें कहा से प्राप्त होते है ?
वन से
वृक्ष से
पानी से